| |Corona
Central Information Commission

विजन मिशन तथा प्रमुख लक्ष्य

विजन

सूचना का अधिकार (आर टी आई) अधिनियम द्वारा यथा परिकल्पित सभी हिथार्तियो की प्रभावी और दक्षतापूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने तथा केंद्रीय सूचना आयोग को सौपे गये प्रकार्यों का अधिनियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तरदायी ,अनुक्रियाशील और पारदर्शी रीति से निष्पादन करने में सक्रिय भूमिका अदा करना

मिशन

भारत के नागरिको को सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ के अंतर्गत अवधारित सूचना की नागरिक सापेक्ष ई-दृष्टिकोण से निर्बाध एवम सुगम पहुँच सुनिश्चित करना

प्रमुख लक्ष्य

  • सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ की धारा १८ में यथा उपबंधित किसी भी नागरिक से शिकायत प्राप्त करना तथा उसकी जाँच करना
  • सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ की धारा १९ में यथा उपबंधित तथा आर टी आई नियमो के अंतर्गत किसी भी नागरिक से द्वितीय अपील प्राप्त करना तथा उसकी निर्णय करना
  • सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ के अंतर्गत केंद्रीय सूचना आयोग को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करना
  • सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ की धारा २५ में यथा उपबंधित " मानीटर करना और रिपोर्ट करना " के कर्तव्य का पालन करना

 

Visitors: hitcounter